Johar Live Desk : आजकल लगभग हर कोई फेसबुक का इस्तेमाल करता है और पोस्ट पर लाइक और कमेंट करना आम बात है। लेकिन हाल ही में एक खबर वायरल हो रही है कि फेसबुक से लाइक और कमेंट बटन हटने वाले हैं। अगर आपको भी ऐसा लग रहा है, तो जान लीजिए ये पूरी तरह सच नहीं है। दरअसल, मेटा ने सिर्फ उन “लाइक” और “कमेंट” बटनों को हटाने का फैसला किया है, जो बाहरी वेबसाइटों (जैसे न्यूज पोर्टल या ब्लॉग्स) पर लगे होते हैं। फेसबुक ऐप या वेबसाइट (facebook.com) पर ये बटन पहले की तरह बने रहेंगे।
कब से होगा बदलाव?
यह बदलाव 10 फरवरी 2026 से लागू होगा। उस दिन के बाद किसी भी वेबसाइट पर फेसबुक का “लाइक” या “कमेंट” बटन दिखाई नहीं देगा।
क्यों ले रहा है Meta ये कदम?
मेटा का कहना है कि यह फैसला पुराने टूल्स को अपडेट करने के लिए लिया गया है। ये प्लगइन्स 10 साल से भी पुराने हैं और अब इनका इस्तेमाल बहुत कम हो रहा है।
पहले लोग वेबसाइटों पर जाकर फेसबुक से जुड़ते थे, लेकिन अब ज्यादातर यूजर्स सीधे फेसबुक ऐप या साइट का ही इस्तेमाल करते हैं।
साथ ही, इंटरनेट और प्राइवेसी नीतियों में भी कई बदलाव आ चुके हैं, इसलिए मेटा अब नए फीचर्स और आइडियाज पर ध्यान देना चाहता है।

2009 में आया था फेसबुक का लाइक बटन
फेसबुक ने 2009 में “लाइक बटन” लॉन्च किया था। इसे वेबसाइटों पर लगाने का मकसद था कि यूजर्स बिना फेसबुक खोले भी किसी आर्टिकल या पोस्ट को लाइक कर सकें। इससे ब्रांड्स और पब्लिशर्स को अपने कंटेंट की पॉपुलैरिटी और एंगेजमेंट समझने में मदद मिलती थी।
आगे क्या होगा?
- वेबसाइटों से फेसबुक के “लाइक” और “कमेंट” बटन हट जाएंगे।
- फेसबुक ऐप और वेबसाइट पर लाइक करने का तरीका वही रहेगा।
- डेवलपर्स को तुरंत कोई बदलाव करने की जरूरत नहीं है, लेकिन पुराने कोड हटाने की सलाह दी गई है।
- इससे वेबसाइटें और साफ-सुथरी और तेज हो जाएंगी।
Also Read : कुलगाम और सोपोर में 225 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी, सैकड़ों हिरासत में

