पतंग लूटने के चक्कर में रेलवे ट्रैक पर पहुंचे दो बच्चे, मौत

उत्तर प्रदेश: बरेली में रेलवे पोल पर फंसी पतंग निकालने की कोशिश के दौरान दो बच्चे ट्रेन की चपेट में आ गए. जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई. घटना सीबीगंज के मिलक रोठा गांव के पास हुई. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस हादसे के बाद से बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि यह घटना सीबीगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर अटरिया के मिलक रोथा रोठा के बीच एक रेलवे पोल पर फैज उम्र 12 वर्ष और साजिद उम्र 8 वर्ष, दोंनो बच्चे फंसी पतंग को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे.

रेलवे लाइन के किनारे खेल रहे थे बच्चे

मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि उस वक्त कई सारे बच्चे रेलवे लाइन के किनारे खेल रहे थे. यहां आसपास के बच्चे पतंग उड़ाते हैं. इसके बाद कटी पतंग को लूटने के लिए दौड़ लगाते हैं. फैज और साजिद एक पतंग को लूटने के लिए भागे थे. तभी ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई.  मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार का कहना है कि रविवार शाम करीब सात बजे सीबीगंज थाने को सूचना मिली कि महेशपुर अटरिया और रोठा मिलक गांव के बीच से गुजरने वाली रेलवे लाइन पर खंभे से पतंग निकालने की कोशिश में दो बच्चे ट्रेन की चपेट में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि हादसे के बाद लाइन पर ट्रेनों के आवागमन में कोई बाधा नहीं आई है.  मृतकों के परिवारों को सूचित कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.