सलमान खान के घर पर फायरिंग मामला : अमेरिका में रची गई थी साजिश, क्राइम ब्रांच करेगी जांच

मुंबई : सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले में नई जानकारी सामने आई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि, अब यह केस भी क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया है. फिलहाल पांच राज्यों महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब की पुलिस शूटरों की तलाश में जुटी हुई है. सूत्रों के मुताबिक, करीब एक महीने से सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की योजना बनाई जा रही थी. जिसके लिए अमेरिका में बैठे अनमोल विश्नोई ने निशानेबाजों के चयन की जिम्मेदारी अमेरिका में ही रहने वाले रोहित गोदारा को सौंपी थी.

10 से ज्यादा टीमें जांच में जुटीं

दरअसल, इससे पहले भी सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. ऐसे में पुलिस अब सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. फिलहाल गैलेक्सी अपार्टमेंट में हुई इस फायरिंग की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दी गई है. वहीं पुलिस का यह भी कहना है कि इस केस की जांच में मुंबई क्राइम ब्रांच की 10 से ज्यादा टीमें लगी हुई हैं.

इसे भी पढ़ें: ऑटो ड्राइवर ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, लौटाया सोने-चांदी से भरा बैग