ऑटो ड्राइवर ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, लौटाया सोने-चांदी से भरा बैग

कोरबा : आज के दौर में किसी से ईमानदारी की उम्मीद करना बहुत मुश्किल है. लेकिन एक ऑटो ड्राइवर ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. जहां एक ऑटो ड्राइवर ने सोने-चांदी से भरा बैग लौटाकर नई मिसाल कायम की है. दरअसल, ऑटो से उतरते वक्त एक महिला सोने-चांदी के आभूषणों से भरा बैग ऑटो में ही भूल गई थी. जब उसे एहसास हुआ कि उसका बैग गायब है तो उसके होश उड़ गए. लेकिन ऑटो चालक और ऑटो एसोसिएशन ने एक बार फिर ईमानदारी की मिसाल पेश की है और गहनों से भरा बैग सुरक्षित वापस सौंप दिया है.

गायत्री बरेठ, सोहागपुर की रहने वाली है जो हाल ही में ऑटो से अपने रिश्तेदार के घर आई थी. इस दौरान वह अपना एक बैग ऑटो में भूल गई. जब वह घर पहुंची और उसे पता चला कि वह अपना बैग साथ नहीं लाई है तो उसके होश उड़ गए. क्योंकि बैग सोने-चांदी के आभूषणों से भरा हुआ था. परेशान महिला पिछले दो दिनों से अपना बैग ढूंढ रही थी. वहीं ऑटो चालक को बैग ऑटो में ही मिल गया था, लेकिन उसने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए आभूषणों से भरा बैग ऑटो संघ को सौंप दिया. ऑटो यूनियन सचिव यशवंत कौशिक ने गायत्री से संपर्क कर सोमवार सुबह अपने कार्यालय बुलाया और सोने-चांदी से भरा बैग सकुशल गायत्री को सौंप दिया.

ये भी पढ़ें : पूर्व प्रधान का मर्डर कर दामाद ने ससुर की बेइज्जती का लिया बदला