चुनावी ड्यूटी में कोताही बरतने पर 37 अधिकारियों पर गिरी गाज, जारी किए शो कॉज नोटिस

गिरिडीह : लोकसभा आम चुनाव और गांडेय विधानसभा उपचुनाव में चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने और रुचि नहीं लेने वाले कर्मियों पर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कार्रवाई शुरू कर दी है. उपायुक्त के कार्मिक कोषांग ने गुरुवार को जिले भर के 37 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है. उपायुक्त ने पूछा है कि क्या चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य में अनुपस्थित रहना लापरवाही है. उन्होंने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

बता दें कि आम चुनाव के सफल संचालन के लिए पीठासीन पदाधिकारियों और प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण 16 अप्रैल को निर्धारित था, लेकिन 37 उक्त प्रशिक्षण में कार्मिक अनुपस्थित रहे. लापरवाह कर्मचारियों में अधिकतर शिक्षा विभाग, सीसीएल गिरिडीह, विभिन्न प्रखंड कार्यालय के कर्मचारी, डाकघर और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े हैं.

इसे भी पढ़ें: LS Election : बिहार में पहले दो घंटे में 10 फीसदी भी नहीं हुई वोटिंग, कहीं गर्मी से पोलिंग ऑफिसर बीमार, तो कई बूथों पर नहीं पहुंचे एक भी वोटर