पीएम नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय झारखंड दौरा, रांची में तीन मई को रोड शो

New Delhi, May 03 (ANI): Indian Olympic Association President and Rajya Sabha MP P.T. Usha meets with wrestlers Vinesh Phogat, Sakshi Malik and others amid their ongoing protest against WFI chief Brij Bhushan Sharan Singh, at Jantar Mantar in New Delhi on Wednesday. (ANI Photo/Ayush Sharma)

रांची:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन मई को दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वह कई जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही रांची में तीन मई की शाम छह बजे एयरपोर्ट से राजभवन तक रोड शो भी करेंगे. इस दौरान सुरक्षा में किसी तरह की कोई चूक ना हो, इसको लेकर रांची पुलिस ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है. इतना ही नहीं पीएम का रोड शो जिस रास्ते से गुजरेगा, उसके दोनों तरफ बैरिकेडिंग भी की जा रही है.

रोड शो के दौरान पीएम की सुरक्षा में जिला पुलिस और केंद्रीय बल के जवान तैनात रहेंगे. बता दें कि पीएम मोदी तीन मई को चाईबासा में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह राजभवन जाने के दौरान में रांची में  रोड शो भी करेंगे. फिर राजभवन में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन चार मई को पलामू और लोहरदगा में उनकी चुनावी सभा निर्धारित है.