दिल्ली-मेरठ हाईवे पर डंपर से टकराई स्कूल वैन, 10 साल के छात्र और ड्राइवर की मौत, कई बच्चे घायल

गाजियाबाद : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर आज डंपर की टक्कर से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 10 साल के छात्र और ड्राइवर की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि शनिवार को बच्चों को अमरोहा से दिल्ली के जामिया ले जा रही एक स्कूल वैन दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक कूड़े के डंपर से टकरा गई, जिसमें 10 वर्षीय छात्र और चालक की मौत हो गई. हादसे में कई बच्चों को चोटें आईं जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

घटना आज सुबह गाजियाबाद में एक्सप्रेसवे पर हुई. स्कूल वैन डंपर से टकराई. पीछे से आ रहा तीसरा वाहन भी इन दोनों वाहनों से टकराकर पलट गया. हादसे में स्कूल वैन के ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि करीब 10 बच्चे घायल हो गए. कई बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

हादसा गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में हुआ. बताया गया कि एक कूड़े का डंपर लालकुआं से दिल्ली जा रहा था और उसके पीछे एक स्कूल वैन थी. क्रासिंग क्षेत्र में अचानक वैन डंपर से टकरा गई. पुलिस ने बताया कि बच्चों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों की एक टीम की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें : आयुष्मान से जुड़े है कौन से हॉस्पिटल, हेल्पलाइन नंबर पर मिलेगी जानकारी