आयुष्मान से जुड़े है कौन से हॉस्पिटल, हेल्पलाइन नंबर पर मिलेगी जानकारी

रांची : अगर आपके पास भी आयुष्मान कार्ड प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना है तो आप प्राइवेट हॉस्पिटलों में बीमारियों का मुफ्त इलाज करा सकते है. लेकिन कई ऐसे प्राइवेट हॉस्पिटल है जो आयुष्मान से तो जुड़े है लेकिन वहां पर हर तरह की बीमारियों का इलाज नहीं होता है. वहीं लोगों को भी इस बात की जानकारी नहीं है कि किन-किन बीमारियों का इलाज हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना के तहत किया जाता है. इस चक्कर में मरीज और परिजन हॉस्पिटलों के चक्कर लगाकर परेशान हो जाते है. इस समस्या से निपटने के लिए विभाग की ओर से हेल्पलाइन नंबर 14555 जारी किया गया है. जिससे कि आप आयुष्मान योजना से जुड़े हॉस्पिटलों की जानकारी प्राप्त कर सकते है. साथ ही यह भी पता लगा सकते है कि उस हॉस्पिटल में किन-किन बीमारियों का इलाज किया जाएगा.

मांग सकते है मदद

किसी भी प्राइवेट या आयुष्मान में लिस्टेड हॉस्पिटल में इलाज के लिए कोई पैसा नहीं देना है. 5 लाख रुपए तक इलाज पूरे परिवार के लिए निशुल्क है. अगर संबंधित हॉस्पिटल पैसे की मांग करता है तो इसकी शिकायत दर्ज करा सकते है. वहीं संबंधित विभाग से मदद भी मांग सकते है. कॉल करने पर आपको विभाग की ओर से पूरी जानकारी दी जाएगी. वहीं इलाज में भी वे हॉस्पिटल से को-आर्डिनेट करेंगे. इससे मरीज का इलाज भी समय पर हो सकेगा. बता दें कि कुछ हॉस्पिटल ऐसे है जो आयुष्मान में इंपैनल्ड तो है. लेकिन वे सभी बीमारियों का इलाज नहीं करते. कुछ बीमारियों के इलाज के लिए ही उन्होंने लिमिटेड पैकेज लिया है. इस वजह से मरीजों को काफी परेशानी होती है. हेल्पलाइन नंबर से वे इलाज कराने से पहले ही हॉस्पिटल की पूरी जानकारी हासिल कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी सुपुर्द-ए-खाक, सिर्फ परिवार वालों को मिली मिट्टी देने की इजाजत