पीएम मोदी ने नेपाल में भूकंप से हुई तबाही पर जताई चिंता, सहयोग का दिया भरोसा

नयी दिल्ली : भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पड़ोसी देश नेपाल में भूकंप से हुई तबाही पर गहरा दुख व्यक्त किया है. विनाशकारी भूकंप में जनहानि को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुख जताया है. पीएम नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा है कि नेपाल में भूकंप के कारण जानमाल की हानि से बहुत दुखी हूं. भारत नेपाल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है. हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. बता दें कि शुक्रवार की देर रात नेपाल में आए 6.4 तीव्रता के साथ भूकंप ने भीषण तबाही मचाई है. इस भूकंप के कारण ढाई सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.

इसे भी पढ़ें : Nepal Earthquake Update : नेपाल में विनाशकारी भूकंप, 250 से ज्यादा लोगों की मौत, प्रधानमंत्री ने राहत व बचाव कार्य तेज करने के दिए निर्देश