देवघर: मोहनपुर पुलिस के नोटिस पर थाना नहीं पहुंचे निशिकांत दुबे, प्रतिनिधि के माध्यम से दिया जवाब

देवघर: भाजपा के निवर्त्तमान सांसद निशिकांत दुबे अपने विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी के मामले में समन जारी होने के बावजूद थाना नहीं पहुंचे हैं. शुक्रवार की सुबह से मोहनपुर थाना की पुलिस इंतेजार करते रह गयी,लेकिन वह नहीं आए. अब सवाल यह उठ रहा है कि निशिकांत दुबे जांच में पुलिस को सहयोग क्यों नहीं कर रहे हैं ?  हालांकि, निशिकांत ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस मामले में पुलिस की जांच में सहयोग देने की बात कही थी.ज्ञात हो कि देवघर जिला के मोहनपुर थाना ने निशिकांत दुबे को 19 अप्रैल को दिन के 10:30 बजे उपस्थित होने का नोटिस दिया था, लेकिन निशिकांत की तरफ से उनके प्रतिनिधि ने अपना लिखित जवाब पुलिस को उपलब्ध कराया.

बता दें कि पुलिस ने गोड्डा लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाई थी. ज्ञात हो कि निशिकांत दुबे मोहनपुर थाना में दर्ज कांड संख्या 281/2023 में प्राथमिक अभियुक्त हैं. दुबे पर भादवि की धारा 151(बी) (1) (सी), 166, 290, 336, 341, 342, 427, 504 समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज है. जारी नोटिस के अनुसार अनुसंधान में सहयोग करने के लिए 19 अप्रैल के दिन 10.30 बजे मोहनपुर थाना में बुलाया गया था. इस मामले के सूचक ने निशिकांत दुबे पर उग्र होकर लप्पड़ थप्पड़ करने और धमकी देने का आरोप लगाया है.