विधायक प्रतिनिधि मंडल ने किया क्षेत्र का दौरा, खेल मैदान में अनियमितता के बारे में दी जानकारी

सिमडेगा: कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी के निर्देश अनुसार विधायक प्रतिनिधि मंडल ने क्षेत्र भ्रमण किया गया. बता दें कि एंटी करप्शन के जिलाध्यक्ष सह खड़िया महासभा के संघटन मंत्री मतियस कुल्लू, एंटी करप्शन जिला सदस्य जॉन पीटर बागे के द्वारा विधायक को विगत साल जिला में बने हुए 14 खेल मैदान में हुई अनियमितता के बारे में जानकारी दी गई थी. जिसमें विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने अविलंब संज्ञान लिया और अपने प्रतिनिधि मंडल को निर्देश दिया कि एंटी करप्शन के पदाधिकारियों के साथ जाकर मैदान का निरीक्षण करें. विधायक के द्वारा बनाये गए प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस सह विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक ज़मीर अहमद, जिला सचिव अल्पसंख्यक जमीर हसन ने मतियस कुल्लू और जॉन पीटर बागे के साथ जाकर संबंधित स्थलों टी टाँगर प्रखंड अंतर्गत कोरोमिया और बोलबा प्रखंड अंतर्गत पकर बहर पर जाकर देखा कि जिस अनियमितता की शिकायत एंटी करप्शन के सदस्यों के द्वारा की गई, वो सही है. चूंकि इस खेल मैदान के लिए 14,50,100/-(चौदह लाख ,पचास हजार,एक सौ रुपये) का टेंडर राशि निकाला गया  था, जिसका कार्य जिला प्रशासन के द्वारा कराया गया था. पर इस खेल मैदान के बनने में मानक और विधि संगत कार्य नहीं किया गया.

मिली भगत की वहज से लुट का चारागाह बनने नहीं दिया जाएगा : विधायक 

बताया जाता है कि किसी भी हॉकी या फुटबॉल मैदान के बनाने की दिशा हमेशा उत्तर-दक्षिण दिशा में बनना चाहिए क्योंकि इस दिशा में बनने से किसी भी टीम को सुर्य की रौशनी से परेशानी नहीं होती है. पर कोरोमिया और पकरबहर में बने हुए मैदान की दिशा पूर्व-पश्चिम में है. दुसरी बात ये कि हर मैदान में खिलाड़ियों के लिए चेंजिंग रूम अतिआवश्यक है, जिसका भी निर्माण नहीं किया गया है. वहीं हर मैदान में खिलाड़ियों के लिए पेयजल की व्यस्था होनी चाहिए. पेयजल की कोई व्यस्था नहीं की गई है. निरीक्षण के दौरान विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा ने बताया कि निश्चित ही खेल मैदान बनाने में अनियमितता बरती गई है. दो छड़ लगा कर ही पिलर का निर्माण कर दिया गया, जिसकी वजह से आज सारे पिलर टुट कर गिर चुके हैं. और उसमें लगी जाली भी जमींदोज हो चुकी है, और भी अनियमितता हैं, जिसकी जानकारी विधायक को दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि विधायक के द्वारा संबंधित विभाग के पदाधिकारियों पर कड़ी करवाई करवाई जाएगी. कोलेबिरा विधानसभा को पदाधिकारियों और ठेकेदारों की मिली भगत की वहज से लुट का चारागाह बनने नही दिया जाएगा. वहीं एंटी करप्शन के अध्यक्ष सह खड़िया महासभा के संघटन मंत्री मतियस कुल्लु ने कहा कि मुझे स्थानीय लोगों के द्वारा जिले में बनाये गए मैदानों के निर्माण में बरती गई अनियमितता के बारे में जानकारी दी गई. मैंने खुद निरीक्षण किया, जिसकी विधायक को जानकारी देते हुए कारवाई की मांग की. मतियस कुल्लु ने कहा कि सिमडेगा को हॉकी की नर्सरी कहा जाता है, सिमडेगा जिला के कारण आज पुरे विश्व में भारत देश का नाम हॉकी में सबसे ऊपर है. आज उस जिला में इस तरह का निर्माण बहुत ही शर्मनाक है.

ये भी पढ़ें: स्कूल वैन का ड्राइवर निकला छात्रा का अपहरणकर्ता, कोलकाता से हुई सकुशल बरामद