जंगली हाथियों का आतंक जारी, झापा नेता ने पीड़ित परिवार को दिया आर्थिक मदद

सिमडेगा: जलडेगा प्रखंड क्षेत्र में इन दोनों जंगली हाथियों का आतंक लगातार जारी है. झुंड से बिछड़े हुए हाथी के द्वारा लगातार लोगों के घरों को तोड़ने की घटना सामने आ रही है. साथ ही हाथियों द्वारा घर में रखे अनाज एवं सामानों को नष्ट किया जा रहा है. इसके अलावा खेतों में लगाए गए फसलों को भी पूरी तरह से बर्बाद कर दें रहे हैं. बीती रात झुंड से बिछड़े हुए हाथी ने जलडेगा के हर्रापानी के जोजोटोली गांव में किसान पतरस लुगुन के घर को तोड़कर घर में रखे अनाज को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया. इधर परिवार वालों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई. किसान ने बताया कि परिवार वाले रात में सो रहे थे, इसी दौरान अचानक जंगली हाथी पहुंचा और घर में हमला कर दिया. मामले की जानकारी मिलने पर झारखंड पार्टी युवा जिला अध्यक्ष सन्देश एक्का ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हे तत्काल सहयोग स्वरूप एक बोरी चावल भेंट की. उन्होंने प्रशासन से जल्दी आवास एवं वन विभाग से उचित मुआवजा दिलाने की बात कही. इस मौके पर आशीष नाग, सिलवंती सूरीन, आशीष सिंह, रसाल खलखो सहित गांव के ग्रामीण मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन रवाना, डीईओ ने दिखाई हरी झंडी