गृह मंत्रालय की दूसरी मंजिल पर लगी आग, कंप्यूटर जेरॉक्स मशीन सहित कई चीजें जलकर खाक

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्रालय के दफ्तर में आज सुबह अचानक आग लग गई. आग ऑफिस की दूसरी मंजिल पर लगी. मिली जानकारी के मुताबिक आग में उस फ्लोर पर मौजूद कंप्यूटर, जेरॉक्स मशीन और कुछ दस्तावेज जलकर राख हो गए. हालांकि, इस आग से किसी भी तरह की जनहानि की खबर नहीं है. अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. गनीमत रही कि आग लगने के वक्त केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इमारत में मौजूद नहीं थे.

कब हुई घटना

दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय कार्यालय की दूसरी मंजिल पर सुबह 9.20 बजे आग लगने की घटना सामने आई है. आग लगने से वहां मौजूद कुछ दस्तावेज, जेरॉक्स मशीन समेत कुछ कंप्यूटर जल गए. घटना के वक्त गृहमंत्री अमित शाह वहां मौजूद नहीं थे.

आग पर तुरंत काबू पा लिया गया

मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि सुबह जैसे ही हमें आग लगने की जानकारी मिली, हमने अग्निशमन विभाग को सूचित किया और जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि एसी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी. नॉर्थ ब्लॉक में गृह मंत्रालय और कार्मिक मंत्रालय आदि हैं.

इसे भी पढ़ें: सन्नी यादव हत्याकांड में शामिल 7 लोग गिरफ्तार, हथियार व कारतूस बरामद