रामनवमी पर भगवा झंडे से पटा शहर, मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

रांची : रामनवमी को लेकर पूरा शहर पर्व मना रहा है. चारों तरफ शहर में जहां नजर जा रही है वह भगवा झंडे से सजा है. सुबह से ही राम मंदिर के अलावा अन्य मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखी जा रही है. सर्जना चौक स्थित राम मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों का जमावड़ा लगा है. वहीं निवारणपुर तपोवन मंदिर की बात करें तो वहां भी भक्तों की कतार लगी हुई है.  लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. राम मंदिर में युवाओं का उत्साह सिर चढ़ कर बोल रहा है. भगवान राम के दर्शन करने के लिए भारी संख्या में युवाओं की टोली भी राम मंदिर पहुंचती नजर आई. लोगों का कहना है कि आज भगवान राम के अयोध्या वापसी के बाद पहली रामनवमी है. इसलिए हम रामनवमी बड़ी धूमधाम से मना रहे है. आज के दिन शहर में शोभायात्रा भी निकाली जाएगी.

बता दें कि शहर के तमाम मंदिरों में भी विधि विधान के साथ पूजा की जा रही है. तपोवन मंदिर में भी पूरे अनुष्ठान के साथ पूजा की जा रही है. वहां भी बड़ी संख्या में भगवान राम और हनुमान जी के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ पहुंच रही है. राम नवमी को लेकर तपोवन मंदिर में कई दिनों से तैयारियां चल रही थी जो पूरी हो गई है. वहां भी भक्तों को तांता लगा हुआ है.

इसे भी पढ़ें: रांची से होकर चलने वाली भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल ट्रेन को मिला अवधि विस्तार

इसे भी पढ़ें: WhatsApp ने लॉन्च किया नया Chat Filter, अब ये समस्या हुई दूर