सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में नए पैटर्न के पूछेगा सवाल

रांची : सीबीएसइ अब 10वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा(2024) में नए पैटर्न पर सवाल पूछेगी. छात्रों के लिए सीबीएसइ ने प्रैक्टिस सेट और मार्किंग का पैर्टन भी जारी कर दिया है. इसमें हर सवाल के जवाब के लिए सिलसिलेवार अंक की जानकारी भी दी गई है. क्वेश्चन पेपर में ऑबजेक्टिव से लेकर लांग क्वेश्चन की संख्या भी बढ़ा दी गई है. वही, हर सेक्शन में क्षमता आधारित प्रश्न भी मौजूद रहेंगे.

प्रैक्टिस सेट निकाला

इन प्रश्नों को समझने के लिए बोर्ड ने छात्रों के लिए पहली बार 16 मुख्य विषयों का प्रैक्टिस सेट निकाला है. जिसमें स्किल विषय को शामिल नहीं किया गया है. अब तक बोर्ड प्रश्न पत्र बैंक और सैंपल पेपर निकालता था. जिसमें सीबीएसई ने बदलाव किए है.
वर्ष 2024 की परीक्षा में सभी विषयों के प्रश्न पत्र के हर पृष्ठ पर जी-20 का लोगो भी अंकित रहेगा. इसके साथ ही प्रश्न पत्र को थोड़ा कलरफुल भी बनाया गया है. हर प्रश्न की संख्या को अलग-अलग रंग दिया जाएगा. जिससे बच्चों को सवाल अच्छे से दिखाई दें. दो प्रश्नों के बीच में कम से कम दो से तीन लाइन का गैप रखा गया है. जिससे बच्चे प्रश्नों को आसानी से समझ सकें.