असम में बीजेपी समर्थक पार्टी उम्मीदवार की फोटो वायरल, 500 रुपये के नोटों पर सोते दिखे

दिसपुर : लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है. इस बीच असम में बीजेपी के साथ गठबंधन करने वाली बीटीआर पार्टी सुर्खियों में आ गई है. बीटीआर पार्टी के प्रमोद बोरो के नेतृत्व वाली यूपीपीएल पार्टी अब संकट में है. दरअसल, चुनाव से कुछ दिन पहले ही पार्टी के एक सदस्य की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. इन वायरल तस्वीरों के कारण बीटीआर के प्रमोद बोरो के नेतृत्व वाली यूपीपीएल पार्टी मुश्किल में है. तस्वीरों में पार्टी का एक सदस्य 500 रुपये के नोटों के ढेर पर सोता नजर आ रहा है.

वायरल फोटो से हुई सदस्य की पहचान

माना जा रहा है कि सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद यूपीपीएल पार्टी भी दबाव में आ गई है. वायरल हो रही तस्वीरों पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. आपको बता दें कि वायरल फोटो में दिख रहे शख्स की पहचान उदलगुड़ी जिले के भैरागुड़ी में वीसीडीसी के अध्यक्ष बेंजामिन बसुमतारी के रूप में की गई है. वह यूपीपीएल के सदस्य भी हैं. उनकी फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. हालांकि, पार्टी ने उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की है, इसकी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें : एक अपराधी समेत दो लोगों की गोली मार कर हत्या, हाल में जेल से आया था बाहर

ये भी पढ़ें : महिला कांस्टेबल ने की आत्महत्या की कोशिश, देवदूत बनकर आए पुलिसकर्मियों ने बचाई जान