ED की बड़ी कार्रवाई, आप विधायक गुलाब सिंह यादव के घर छापेमारी करने पहुंची टीम

नई दिल्ली : दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से सीएम अरविंद केजरीवाल की छह दिन की रिमांड मिलने के बाद ईडी एक्शन मोड में आ गई है. दिल्ली के आप विधायक गुलाब सिंह यादव के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है. सूत्रों के मुताबिक, शनिवार सुबह ईडी की टीम मटियाला से आप विधायक गुलाब सिंह यादव के घर छापेमारी के लिए पहुंची.

आप विधायक गुलाब सिंह यादव को 2016 में एक कथित रंगदारी मामले में गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल, ईडी किस मामले में यह कार्रवाई कर रही है, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.

गुलाब सिंह यादव पर नगर निगम चुनाव में टिकट बेचने का भी आरोप लगा था. जिसके चलते उन्हें पार्टी कार्यकर्ताओं के गुस्से का भी सामना करना पड़ा. कार्यकर्ताओं ने उनकी पिटाई की थी, जिसका वीडियो भी सामने आया था. 2022 को लेकर गोला विधायक ताजपुर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने आये थे. जहां उन पर पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप लगाकर पिटाई की गई.

ये भी पढ़ें : आर्मी स्कूल के पास मिला व्यक्ति का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें : पीएम मोदी का भूटान दौरे का दूसरा दिन, थिम्भू में किया भारत की मदद से बने अस्पताल का उद्घाटन

ये भी पढ़ें : मॉस्को के कॉन्सर्ट हॉल में बड़ा आतंकी हमला, गोलीबारी और धमाकों में 60 की मौत, 145 घायल