स्कूली बच्चों ने मतदाताओं को किया जागरूक, निकाली रैली

धनबाद : राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर धनबाद में मतदाता जागरूकता अभियान सप्ताह चलाया गया. इसके तहत बच्चे एवं बच्चियों ने भाषण एवं प्रेरक गीत की प्रस्तुति कर रैली निकाली. बच्चियों के हाथ में-मतदान करें देश गढ़े, पहले मतदान फिर जलपान जैसे स्लोगन लिखी तख्तियां हाथ में थी. विद्यालय के प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना योगदान अवश्य दें.

उन्होंने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, किंतु दुर्भाग्य यह है कि इस देश के कई प्रतिशत मतदाता ऐसे हैं जो इसके प्रति उदासीन हैं. बच्चे परिवार, रिश्तेदार, पड़ोसियों को मतदान करने को लेकर जागरूक कर सकते हैं. आग्रह है कि वे इस मुहिम का हिस्सा बने क्योंकि मतदाता लोकतंत्र का आधार हैं. 7 दिनों तक चलाए गए मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर शिक्षक विनय नारायण राय, राकेश कुमार मिश्रा, सीमा सिंह ने भी छात्र-छात्राओं को संबोधित किया इसी क्रम में शुभ वर्मा, शिवम बरनवाल, शिवेंद्र तिवारी, पुष्पहास मिश्रा, रक्षित पांडे, कृष्णा कुमार, मयंक कुमार, अंशिका कंठ, कीर्ति झा, तनु प्रिया, सृष्टि कुमारी, वर्षा साव, अदिति दत्ता ने भाषण के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया. ‘चलो मतदान करें’ इस गीत को छात्र-छात्राओं ने गाकर लोगों को प्रेरित किया. प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा के अलावा इस मौके पर उप प्राचार्या उमा मिश्रा एवं उप प्राचार्य मनोज कुमार सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहें.

इसे भी पढ़ें: धनबाद कोर्ट पहुंची अनुपमा सिंह, अधिवक्ताओं से मिलकर इंडी महागठबंधन के पक्ष में वोट करने की अपील