महुआ चुन रहे व्यक्ति को हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला, आक्रोशित ग्रामीणों ने दिया धरना

बोकारो : महुआ चुनने का लोभ एक ग्रामीण पर इतना भारी पड़ा कि उसे अपनी जान गंवानी पड़ी. दरअसल महुआ के आकर्षण में भटकते हुए पलायन करके आए हाथियों के झुंड ने आज एक ग्रामीण को पटक पटक कर मौत की घाट उतार दिया. मामला जागेश्वर बिहार थाना क्षेत्र के तिलैया गांव का है. महुआ का सीजन ग्रामीण इलाके के लोगों को अपनी ओर खींचता है, वहीं हाथियों को भी खूब भाता है. आज सुबह जंगल की ओर महुआ चुनने के लिए लहरु महतो गए हुए थे और वहां पर पहले से विद्यमान हाथियों के झुंड ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. फिर उन्हें पटक कर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. इधर ग्रामीण वन विभाग से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. वन विभाग की टीम अभी इस मामले को लेकर मौके पर नहीं पहुंची है.

डीएफओ ने किया था आगाह

पिछले दिनों महुआ प्रेमी हाथियों के झुंड के आने की सूचना देते हुए बोकारो के डीएफओ ने लोगों को आगाह किया था कि वह महुआ चुनने के लिए जंगल में न जाए और हाथी से बचे रहे. उन्होंने यह भी कहा था कि 28 की संख्या में हाथी आए हुए हैं. उन्होंने यह कारण भी बताया कि महुआ के सीजन में महुआ का आकर्षण उन्हें खींच कर लाया है. इसलिए ग्रामीणों को चाहिए कि वह हाथी के करीब ना जाए और महुआ चुनने से परहेज करें. लहरु महतो इस सूचना से अनजान बना रहा और आज महुआ चुनने जैसे ही गया हाथियों ने उसको चुन लिया और मौत की घाट उतार दिया.

इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 : नागालैंड के 6 जिलों में ‘जीरो परसेंट’ वोटिंग, ये है नाराजगी का कारण