पटना साहिब स्टेशन पर 40 ट्रेनों का होगा ठहराव, प्रकाश पर्व को लेकर रेलवे ने लिया निर्णय

पटना : प्रकाश पर्व के मौके पर यात्रियों को पटना साहिब गुरुद्वारा जाने के लिए रेलवे ने कई ट्रेनों का ठहराव पटना साहिब स्टेशन पर करने का निर्णय लिया है. गुरु गोविंद सिंह के पावन प्रकाश पर्व के मौके पर रेलवे के तरफ से पटना साहिब स्टेशन पर 20 जोड़ी ट्रेन को ठहराव मिला है. साथ ही कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन भी किया गया है. ट्रेनों के ठहराव और मार्ग परिवर्तन को लेकर रेलवे की ओर से आदेश जारी हुआ है. 9 से 23 जनवरी तक पटना साहिब स्टेशन पर ट्रेनों को ठहराव दिया गया है. यहाँ सभी ट्रेनों का ठहराव दो मिनट का होगा. यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार की ओर से साझा की गई है. इस रुट पर दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, हरियाणा, चंडीचढ़, लुधियाना, केरल, सिक्किम, अमृतसर, हरियाणा से आने वाली ट्रेन को ठहराव दिया है. इससे सिख समुदाय के लोगों को काफी फायदा पहुंचेगा.

इन ट्रेनों का पटना साहिब स्टेशन पर होगा ठहराव :

  • आसनसोल- छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मुंबई एक्सप्रेस,
  • रक्सौल – लोकमान्य तिलक कर्मभूमि एक्सप्रेस,
  • राजगीर वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस,
  • अलीपुरद्वार – दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस,
  • हावड़ा प्रयागराज, रामबाग विभूति एक्सप्रेस,
  • शालीमार- पटना दुरंतो एक्सप्रेस,
  • पटना- पुरी बेद्यनाथ धाम एक्सप्रेस,
  • आखा गुवाहाटी द्वारका एक्सप्रेस,
  • भागलपुर- सुरत एक्सप्रेस,
  • बांका- राजेंद्रनगर एक्सप्रेस,
  • कोलकाता नांगलडेम एक्सप्रेस,
  • हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस,
  • धनबाद- पटना सिटी एक्सप्रेस,
  • भागलपुर- अजमेर एक्सप्रेस,
  • आनंद बिहार भागलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस,
  • दरभगा- मैसूर बागमति एक्सप्रेस,
  • हावड़ा- देहरादून- उपासना एक्सप्रेस,
  • कोलकाता उदयपुर अनन्या एक्सप्रेस,
  • जयनगर- आनंदविहार गरीबरथ एक्सप्रेस,
  • राजेंद्रनगर गोड्डा एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है.

इन सभी ट्रेनों को अप और डाउन दिशा दोनों में ही ठहराव दिया जाएगा.