Johar Live Desk : बिहार विधानसभा चुनाव के एक्जिट पोल के नतीजों का असर आज यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार पर साफ दिखाई दे रहा है। निवेशकों में बनी सकारात्मक भावना के चलते बाजार ने मजबूत शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 491 अंकों की बढ़त के साथ 84,364 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी भी 25,850 अंक के पार कारोबार कर रहा है।
शुरुआती कारोबार में तेजी
सुबह के सत्र में बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली। एशियन पेंट्स, बीईएल, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी को छोड़कर सेंसेक्स और निफ्टी के लगभग सभी शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी मजबूती देखी जा रही है, जिससे मार्केट सेंटिमेंट और मजबूत हुआ है।
निवेशकों में भरोसा और राजनीतिक स्थिरता की उम्मीद
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि बिहार के एक्जिट पोल में राजनीतिक स्थिरता के संकेत मिलने से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। माना जा रहा है कि स्थिर सरकार बनने से नीति-निर्माण और आर्थिक सुधारों में तेजी आ सकती है, जिसका सीधा असर बाजार पर दिख रहा है।

मंगलवार को भी बाजार रहा था हरे निशान में
इससे पहले मंगलवार को भी भारतीय शेयर बाजार ने लगातार दूसरे दिन बढ़त दर्ज की थी। सेंसेक्स 335 अंक ऊपर जाकर 83,871 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 120 अंकों की तेजी के साथ 25,694 पर बंद हुआ था।
किन सेक्टर्स में दिखी सबसे ज्यादा तेजी
आज के सत्र में बैंकिंग, ऑटो, मेटल, एफएमसीजी और आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस और मारुति सुजुकी के शेयरों ने बाजार को ऊपर खींचने में अहम भूमिका निभाई।
बाजार विशेषज्ञों की राय
विश्लेषकों का मानना है कि अगर राजनीतिक माहौल स्थिर रहा और अंतरराष्ट्रीय बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलते रहे, तो आने वाले दिनों में सेंसेक्स 85,000 और निफ्टी 26,000 के स्तर को भी पार कर सकता है। हालांकि, विदेशी निवेशकों की गतिविधियों और अमेरिकी बाजार की दिशा पर भी निवेशकों की नजर बनी हुई है।
Also Read : Google Doodle ने मनाया गणित का जश्न, आज दिखा ‘Quadratic Equation’ का कमाल

