Nalanda : नालंदा जिले में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 17 साल की लड़की स्वेती कुमारी की उसके ही माता-पिता, भाइयों और भाभियों ने मिलकर हत्या कर दी। स्वेती अपनी मर्जी से शादी करना चाहती थी, जिसका परिवार विरोध कर रहा था। इल्जाम है की स्वेती के परिजनों ने पहले उसकी पिटाई की, फिर गला दबाकर हत्या कर दी और शव को साड़ी में लपेटकर घर से 200 मीटर दूर पंचाने नदी में फेंक दिया। यह वारदात बीते 9 मई की है। हत्या के छह दिन बाद, कुछ चरवाहों ने नदी किनारे सड़ी-गली लाश देखी और पुलिस को सूचना दी। रहुई थाना पुलिस ने 15 मई को शव बरामद किया और बिहार शरीफ सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम व पहचान के लिए भेजा। शव की पहचान 17 मई को महुआबाग खरथुआ निवासी विनोद यादव की बेटी स्वेती के रूप में हुई।
जांच के दौरान पुलिस को स्वेती के घर से साड़ी का टुकड़ा भी मिला, जो शव पर लिपटी साड़ी से मेल खाता है। जब पुलिस विनोद यादव के घर पहुंची, तो कोई पुरुष सदस्य मौजूद नहीं था। घर में श्राद्ध से जुड़ी वस्तुएं देख पुलिस को शक हुआ। पूछताछ में महिलाओं ने पहले झूठ बोलते हुए कहा कि लड़की की तबीयत खराब थी और उसका गंगा में अंतिम संस्कार कर दिया गया, लेकिन जब पुलिस ने गहराई से पूछा तो वे हड़बड़ा गईं और मामला खुल गया।
तीन महिलाएं गिरफ्तार, पुरुष फरार
रहुई पुलिस ने हत्या के आरोप में मां शाकुन देवी और दोनों भाभियां बबिता देवी व संगीता देवी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पिता विनोद यादव और दोनों भाई धनंजय व अजय फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
जमीन को लेकर भी घर में था टेंशन
पुलिस को जानकारी मिली है कि पिता बेटी की शादी के लिए जमीन बेचना चाहते थे, जिसका विरोध उसके दोनों भाई कर रहे थे। इसी पारिवारिक तनाव के बीच स्वेती के प्रेम विवाह के फैसले ने विवाद को और भड़का दिया और नतीजतन उसकी जान ले ली गई।
Also Read : कोडरमा में मिली यह अधजली ला’श किसकी…