सुप्रभा सागर जी महाराज पहुंचे गिरिडीह, अनुयायियों ने किया भव्य स्वागत, निकाली गई प्रभात फेरी  

गिरिडीह  : जैन धर्म के पावन धरती गिरिडीह के दिगंबर जैन मंदिर में सुप्रभा सागर जी महाराज का रविवार को आगमन हुआ. सुप्रभा सागर जी महाराज उज्जेन, भोपाल से बिहार फिर गिरिडीह, मधुबन होते हुए आज दिगंम्बर जैन मंदिर पहुंचे. वे आज गिरिडीह स्थित बड़ा चौक के समीप जैन मंदिर में महावीर जयंती के उत्सव पर अपने वचनों से लोगों को स्वामी महावीर जी के मार्ग दर्शन पर चलने के लिए दिशा निर्देशन करेंगे.

इस अवसर पर गिरिडीह में जैन धर्म के अनुयायियों ने प्रभात फेरी निकाली. इस मौके पर गिरिडीह पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया. प्रभात फेरी जैन मंदिर से होते हुए काली बाड़ी चौक, मकतपुर चौक व टावर चौक होते हुए पुनः दिगंम्बर जैन मंदिर पहुंची. जैन समाज के लोगों ने सागर जी महाराज का भव्य स्वागत किया.

ये भी पढ़ें : जेल में बंद बाहुबली अनंत सिंह की बिगड़ी तबीयत, IGIMS में चल रहा इलाज

ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में ED की बड़ी कार्रवाई : शराब घोटाला मामले में रिटायर्ड IAS अफसर अनिल टुटेजा गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : धनबाद में सियासी तनाव के बीच सरयू राय के फैसले का महत्व