देश को आर्थिक शक्ति बनाने में झारखंड की भी भागीदारी सुनिश्चित हो : निर्मला

रांची: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को रांची पहुंची. झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और ईस्टर्न इंडिया इंजन ऑफ ग्रोथ फॉर विकसित भारत कार्यक्रम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कांक्लेव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई. इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी मौजूद थे. इस गोष्ठी में उद्योग और व्यापार जगत से जुड़े कई प्रतिनिधि भी शामिल हुए. यह कार्यक्रम पूर्वी भारत में निवेश की संभावनाओं को देखते हुए आयोजित किया गया था. उन्होंने कहा कि देश विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बने इसमें झारखंड की भी भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राष्ट्र हित में मतदान करें और झारखंड को विकसित बनाएं.

निर्मला सीतारमण ने कहा कि यूपीए के शासन काल में 2009 से 2014 तक झारखंड को बजट एलोकेशन में पूरी तरह से उपेक्षित रखा जाता था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में झारखंड में रेलवे का शत प्रतिशत विद्युतीकरण किया गया. अमृत भारत योजना के तहत झारखंड के 57 रेलवे स्टेशनों को पुनर विकसित किया जा रहा है. झारखंड को अब तक तीन वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है. देवघर में एयरपोर्ट का संचालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड से गुजरने वाली नेशनल हाईवे को भी पूरा किया जा रहा है.