8 लाख का इनामी भाकपा माओवादी का सब जोनल कमांडर गिरफ्तार

लातेहार: जिला पुलिस को नक्सलियों के विरुद्ध एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 8 लाख के इनामी भाकपा माओवादी के सबजोनल कमांडर अघनु गंझू को गिरफ्तार किया है. बता दें की लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि 8 लाख का इनामी नक्सली सबजोनल कमांडर अघनु गंझू किसी बड़ी घटना का अंजाम देने को लेकर चंदवा थाना क्षेत्र के मडमा के बेतार सड़क के पास किसी बड़ी घटना का अंजाम देने की तैयारी कर रहा था. सूचना के बाद लातेहार एसडीपीओ संतोष मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम गठित छापेमारी को लेकर चंदवा थाना क्षेत्र के मडमा के बेतार सड़क के पास पहुंची जहा पुलिस को देखकर नक्सली भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने दौड़ाकर नक्सली को धर दबोचा. गिरफ्तार नक्सली अघनु गंझू का लातेहार, लोहरदगा और गुमला जिला में काफी आतंक था. जानकारी के अनुसार वह लातेहार, लोहरदगा, गुमला और रांची जिले के विभिन्न थाना में कुल 78 कांडों में मुख्य आरोपी था.

2019 में पुलिस पार्टी पर हमला करने की घटना में भी था शामिल

लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी हार्डकोर नक्सली अघनु गंझू किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था. जिसके बाद सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम गठित की गई और 8 लाख का इनामी नक्सली अघनु गंझू को गिरफ्तार किया गया. वह 78 घटनाओं में शामिल था और वर्ष 2019 में चंदवा थाना क्षेत्र के लुकाया मोड़ के पास पुलिस पार्टी पर हमला करने की घटना में भी शामिल था.

ये भी पढ़ें: सूरत में दबोचा गया अलकायदा आतंकी, सुरक्षा एजेंसियों को लंबे समय से थी तलाश