कंगना रनौत को लेकर राजनीतिक गलियारे में अटकलें शुरू, लड़ेंगी 2024 में लोकसभा चुनाव…!

नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को लेकर अटकलों का बाजार हमेशा गर्म रहता है. इस बार कंगना रनौत को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ सकती है. हालाँकि, इस बात की खुद उनके पिता ने पुष्टि कर दी है कि कंगना लोकसभा चुनाव में ताल ठोकने के लिए तैयार हैं. अदाकारा के पिता ने कहा कि भाजपा को यह तय करना है कि उनकी बेटी कहां से चुनाव लड़ेगी. कंगना रनौत के पिता नाम अमरदीप रनौत ने कहा कि कंगना बीजेपी के टिकट पर ही इलेक्शन लड़ेंगी. जब उनसे यह पूछा गया कि वह किस सीट से खड़ी होंगी तब उन्होंने कहा कि यह फैसला तो पार्टी लेगी.

बता दें कि कंगना रनौत ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से दो दिन पहले ही मुलाकात की थी. यह मीटिंग कुल्लू स्थित एक्ट्रेस के घर पर हुई थी. मुलाकात के बाद से ही इस तरह की चर्चा जोर पकड़ चुकी है कि कंगना को लोकसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट मिल सकता है. अब उनके पिता ने खुद भी इसकी पुष्टि कर दी है. हालांकि, इसे लेकर अभी तक अभिनेत्री की ओर से कोई बयान नहीं आया है. माना जा रहा है कि कंगना के इलेक्शन में खड़े होने को लेकर तैयारियां अभी शुरुआती चरण में हैं और कुछ दिनों बाद वह खुद ही इसका ऐलान कर देंगी.