रांची का बदला मौसम का मिजाज, गर्जन के साथ तेज बारिश, लुढ़का पारा

रांची : राजधानी रांची में मौसम का मिजाज बदल गया है. गर्जन के साथ तेज बारिश हो रही है. इसको लेकर मौसम केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं बारिश से पहले ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

मौसम विभाग की मानें तो राज्य के आठ जिलों (जमशेदपुर, चाईबासा, गुमला, सिमडेगा, रांची, खूंटी, बोकारो व सरायकेला-खरसावां) में मंगलवार (19 मार्च) को तेज गति से हवा चलेगी. इसकी स्‍पीड 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा होने की संभावना है. इस दिन बारिश के साथ ओलावृष्टि का भी अनुमान है. ऐसा पश्चिम बंगाल में बन रहे साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण हो रहा है. इसका सबसे अधिक असर राज्य के दक्षिणी जिलों में पड़ेगा.

मौसम विभाग  के अनुसार 20 मार्च तक मौसम का मिजाज बदला रह सकता है. इसके बाद मौसम शुष्क रहेगा. मौसम में बदलाव से तापमान भी गिरेगा. अधिकतम तापमान 30 से नीचे और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेसि से नीचे हो सकता है. राजधानी रांची के आज का अधिकतम तापमान 26 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

इसे भी पढ़ें: JDU में शामिल होंगी पूर्व सांसद लवली आनंद, लड़ सकती हैं लोकसभा चुनाव

इसे भी पढ़ें: इलेक्शन कमीशन की बड़ी कार्रवाई, पश्चिम बंगाल के डीजीपी व बीएमसी के कमिश्नर हटाए जाएंगे