झारखंड में 3 दिन हीट वेव से राहत नहीं, 23 को कई जगहों पर बारिश की संभावना

रांची : मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. अगले 4 दिनों तक हीट वेव से राहत नहीं मिलने वाली है. 19 अप्रैल से लेकर 22 अप्रैल तक हीट वेव के बाद राहत मिलने की उम्मीद है. 23 अप्रैल को रांची समेत कई हिस्सों में बारिश की संभावना है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार 19 अप्रैल को कोल्हान प्रमंडल के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सराइकेला – खरसावां जिलों में तथा संथाल प्रमंडल के दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज जिलों में कहीं-कहीं हीट वेव की स्थिति देखी जा सकती है.

वहीं 20 और 21 अप्रैल को कोल्हान प्रमंडल के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सराइकेला-खरसावां जिलों में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के बोकारो और धनबाद जिलों में तथा संथाल प्रमंडल के देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज जिलों में कहीं-कहीं उष्ण लहर की स्थिति देखी जा सकती है. 22 अप्रैल को राज्य में कोल्हान प्रमंडल के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सराइकेला- खरसावां जिलों में तथा संथाल प्रमंडल के दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज जिलों में कहीं-कहीं हीट वेव की स्थिति देखी जा सकती है.

इसे भी पढ़ें: एनटीपीसी प्लांट में लगी भीषण आग, धुएं से भरा इलाका

इसे भी पढ़ें: नवादा में पोलिंग बूथ से राइफल चोरी, 3 गिरफ्तार, एसपी ने सिपाही को किया सस्पेंड