नमो पतंग उत्सव में बोले सांसद, बच्चे अपने संस्कृति को जानें इसलिए करता हूं आयोजन

रांची: सांसद संजय सेठ के द्वारा आज मकर संक्रांति के अवसर पर ओटीसी मैदान हेहल में भव्य नमो पतंग उत्सव का आयोजन किया गया. पतंग उत्सव में बड़ी संख्या में बच्चे, महिला, पुरुष शामिल गुए और पतंग उड़ाया. बता दें कि सांसद सेठ के द्वारा 16 सालों से पतंग उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. सांसद ने कहा कि आज के बच्चों की दुनिया और दोस्ती मोबाइल तक सीमित रह गई है. आज के बच्चे अपनी संस्कृति को जाने इसलिए इस तरह के आयोजन किए जाते हैं. अपनी सनातनी संस्कृति के बारे में आज के बच्चों को बताने की जरूरत है कि कैसे पर्व-त्योहार हमारे बुजुर्ग मनाते थे. बच्चों को त्योहारों में शामिल कर अपनी संस्कृति से अवगत कराए. अपनी भाषा और सांस्कृतिक को भूलने वाला समाज कभी आगे नहीं बढ़ सकता.

अबकी बार 400 पार प्रिंट वाले पतंग विशेष आकर्षण का केंद्र

पतंग उत्सव में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अबकी बार 400 पार प्रिंट वाले पतंग विशेष आकर्षण का केंद्र रहे. इस दौरान सांसद सेठ ने सफाई कर्मियों के बीच कंबल का वितरण किया. लोगों के बीच चूड़ा-गुड़ का भी वितरण किया गया. सर्वश्रेष्ठ पतंगबाज को सांसद सेठ ने पुरस्कृत भी किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक रविंद्र कुमार, पडरा मंडल के अध्यक्ष सुबेश पांडे, विकास कुमार, रवि, एसडी सिंह, सतीश सिंह, आलोक परमार, रवि मेहता, सुधीर सिंह, ललन श्रीवास्तव, नीरज चौधरी, राज वर्मा, नीरज नायक समेत अन्य का योगदान रहा.

ये भी पढ़ें: विधायक राज सिन्हा ने अक्षत बांट कर दिया निमंत्रण, 22 को अपने घर में मनाए दिवाली

A budding journalist presently employed with JOHAR LIVE as Content Writer. Strong inclination towards hardcore news from Regional, Political to National.