धनबाद में लोहड़ी की धूम, पारंपरिक गीतों पर झूमे युवा

धनबाद: फसल पकने के बाद पंजाब समेत देश भर में लोहड़ी मनाई जाती है. इसके साथ ही सारे शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं. धनबाद में भी लोहड़ी की धूम रही. इस दौरान ‘जीवे तेरी जोड़ी माये दे दे लोहड़ी’ और ‘सुंदर-मुंदरिए हो, तेरा कौन विचारा हो, दूल्ला भट्टी वाला जैसे पारंपरिक गीतों के साथ शक्ति मंदिर परिसर में लोग झूमते रहे. युवतियों ने गिद्दा डाला तो गबरुओं ने भांगड़ा कर धमाल मचाया.

वहीं लोगों ने अग्नि प्रज्वलित कर के उसके चारों ओर नाच-गाकर प्रकृति को नमन किया. इसके अलावा जोड़ा फाटक रोड स्थित शक्ति मंदिर में रात आठ बजे लोहड़ी प्रज्वलित की गई. इसके बाद धनबाद वासी भांगड़ा, गिद्दा और नृत्य संगीत के गवाह बने. मकर संक्रांति से पहले मनाए जाने वाले इस त्योहार में सिख एवं पंजाबी समुदाय के लोगों ने प्रकृति की पूजा की.

ये भी पढ़ें: हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर-2024: जापान और जर्मनी के बीच मैच हुआ ड्रा, दोनों टीम ने किए 1-1 गोल