हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर-2024: जापान और जर्मनी के बीच मैच हुआ ड्रा, दोनों टीम ने किए 1-1 गोल

रांची: हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर के दूसरे दिन दूसरा मैच मोरहाबादी स्थित जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में जापान और जर्मनी के बीच खेला गया. पहले और दूसरे क्वार्टर में दोनों ही टीमें कुछ खास नहीं कर पाई. दूसरे क्वार्टर में जापान की अकारी नागाकोमी को नियमों का उल्लंघन करने पर ग्रीन कार्ड दिया गया. वहीं 37वें मिनट में चीको प्जीबयासी को भी ग्रीन कार्ड मिला.

तीसरे क्वार्टर में जर्मनी ने 35वें मिनट में अपनी टीम का खाता खोला. लीजा नोल्टे ने यह गोल किया. वहीं जापान की टीम की ओर से 45वें मिनट में मियू हासेगावा ने भी अपनी टीम के लिए गोल किया. मैच के दौरान जर्मनी को 14 पेनाल्टी कार्नर मिले. जबकि जापान को एकमात्र पेनाल्टी कार्नर मिला. इसके बाद दोनों ही टीमें 1-1 गोल के साथ बराबरी पर रही.

ये भी पढ़ें: हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर-2024 : चिली ने चेक रिपब्लिक को दी 6-0 से मात