मुंबई : महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के कद्दावर नेता अशोक चव्हाण ने राज्य में पार्टी को छोड़ने का फैसला किया है. उन्होंने स्पीकर को अपना इस्तीफा भेज दिया है. साथ ही कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता भी छोड़ने का ऐलान किया है.
इस्तीफे के बाद अशोक चव्हाण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मैंने इस्तीफा दे दिया है. एक दो दिन में मैं तय करूंगा कि आगे क्या करना है. मैंने जीवन भर कांग्रेस के लिए काम किया है, लेकिन अब विकल्प तलाश रहा हूं. चव्हाण ने कहा कि मैंने प्राथमिक सदस्यता और विधायक दल एवं कार्यसमिति से इस्तीफा दे दिया है. मैंने फिलहाल किसी विशेष पार्टी में शामिल होने का फैसला नहीं किया है. उन्होंने कहा कि मेरी किसी कांग्रेस विधायक या नेता से बात नहीं हुई है. मैं पार्टी के मुद्दों पर सार्वजनिक रूप से चर्चा नहीं करूंगा. पीएम के श्वेत पत्र और मेरे इस्तीफे का कोई संबंध नहीं है.
इसे भी पढ़ें: इस साल देश में अच्छी बारिश के आसार, ‘अल नीनो’ पड़ रहा कमजोर