नहीं रहें ‘जूनियर महमूद’ , बॉलीवुड में शोक की लहर

रांचीः जूनियर महमूद के नाम से मशहूर अभिनेता नईम सैय्यद का मुंबई में निधन हो गया. 67 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया. जूनियर महमूद के निधन की पुष्टि उनके करीबी दोस्त सलाम काजी ने की. अभिनेता के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है. सैय्यद पेट के कैंसर से जूझ रहे थे. उन्होंने मुंबई के खार स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली. सैय्यद का परिवार घर पर ही उनकी देखभाल कर रहा था. निधन से कुछ दिन पहले उन्होंने इस बात की इच्छा जाहिर की थी कि वो अपने पुराने दोस्त जीतेंद्र और सचिन पिलगांवकर से मिलना चाहते हैं. इसके बाद दोनों ही अभिनेता सय्यैद से मिलने पहुंचे. बीमारी के दौरान सैय्यद के दोस्त और बॉलीवुड एक्टर जॉनी लीवर भी उनके संपर्क में थे.

बाल कलाकार के तौर पर कई फिल्मों में काम किया था

जूनियर महमूद ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के तौर में मोहब्बत जिंदगी है (1966) से की. उन्होंने नौनिहाल, कारवां, हाथी मेरे साथी, मेरा नाम जोकर, ब्रह्मचारी, कटी पतंग, हरे रामा हरे कृष्णा, बाप नंबरी बेटा दस नंबरी और गुरुदेव जैसी फिल्मों में अभिनय किया. अभिनेता ने प्यार का दर्द है ‘मीठा मीठा प्यारा प्यारा’ और ‘एक रिश्ता साझेदारी का’ जैसे शो में टेलीविजन पर भी काम  किया. उन्होंने कई मराठी फिल्मों को प्रोड्यूस और निर्देशित भी किया.