मणिकरण पावर लिमिटेड से जुड़े रांची समेत देश भर के 50 से अधिक ठिकानों पर IT की छापेमारी, अरबोंं की टैक्‍स चोरी का मामला

रांची। करोड़ों की टैक्स चोरी के मामले में देश-विदेश की नामी-गिरामी कंपनी मनीकरण पावर लिमिटेड से जुड़े देशभर के 50 से अधिक ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है। यह छापेमारी रांची के आठ, दिल्ली के दस ठिकानों के अलावा कोलकाता, मुंबई, कोयंबटूर, चेन्नई, हैदराबाद, अहमदाबाद, बैंगलुरु, वैशाली, पटना में बताए जा रहे हैं।

आयकर के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार, यह कंपनी नवजीत कलसी, जसमीत कलसी, सुमित कलसी से जुड़ी हुई हैं। इसकी शाखाएं देश ही नहीं, विदेशों में भी हैं। इस कंपनी की आस्ट्रेलिया व मेडागास्कर में लिथियम की खदान है। गुजरात में भी इसकी कंपनी है। यह कंपनी डब्बा ट्रेडिंग का भी कारोबार करती है। आयकर दिल्ली की टीम सभी छापेमारी का नेतृत्व कर रही है। इस टीम को सभी राज्यों की आयकर विभाग की टीम सहयोग कर रही है।

आयकर विभाग की टीम सुबह करीब साढ़े सात बजे ही सभी ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की है। रांची के हिनू में स्प्रिंग्डेल स्कूल में भी सुबह-सुबह टीम ने दस्तक दी है। सभी ठिकानों पर वित्तीय लेन-देन से जुड़े दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। अब तक नकदी बरामदगी की सूचना नहीं है।