Bettiah : बिहार में बुधवार सुबह करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त कमलेश ठाकुर के तौर पर की गई है। हादेस में कमलेश की पत्नी लालपरी देवी भी गंभीर रूप से झुलस गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब घर के दरवाजे में अचानक करंट दौड़ गया। घटना बेतिया जिला के योगापट्टी प्रखंड के पुरैना गांव से सामने आई है।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह के समय कमलेश ठाकुर घर के काम में व्यस्त थे। इसी दौरान उनकी पत्नी लालपरी देवी ने दरवाजा छुआ, जिससे वह करंट की चपेट में आ गईं और छटपटाने लगीं। पत्नी को बचाने के लिए कमलेश तुरंत दौड़े, लेकिन दरवाजे में फैले करंट ने उन्हें भी अपनी चपेट में ले लिया। कमलेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लालपरी देवी बुरी तरह झुलस गई।
हादसे के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने दोनों को तुरंत योगापट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां मौजूद डॉ. स्वीटी रानी ने बताया कि कमलेश ठाकुर की मृत्यु हो चुकी थी, जबकि लालपरी देवी का इलाज जारी है और उनकी हालत अब स्थिर है।
ग्रामीणों का कहना है कि घर के पास से गुजर रहे बिजली के तार लटक रहे थे, जो बारिश या नमी के कारण करंट प्रवाहित कर रहे थे। इसी वजह से यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
Also Read : ऑपरेशन “नन्हे फरिश्ते” के तहत RPF ने दो नाबालिग को किया Rescue