पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

रांची : अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन ने देश की शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया है. जानकारी के मुताबिक, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. झारखंड हाई कोर्ट ने 28 फरवरी को सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं सुनाया है.

सुप्रीम कोर्ट में हेमंत सोरेन की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि हेमंत सोरेन लोकसभा चुनाव के प्रचार में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं. बता दें कि कथित भूमि धोखाधड़ी से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सात घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया. हेमंत सोरेन तब से ही रांची के होटवार जेल में बंद हैं.

ये भी पढ़ें : साहिबगंज में छत पर सो रहे परिवार पर एसिड अटैक, 4 घायल

ये भी पढ़ें : निगम की अपील ‘ग्रो प्लांट्स, नॉट वेस्ट, प्लास्टिक को कहें ना’