Sonipat : सोनीपत जेल में बीती रात बंदियों के बीच जमकर मारधाड़ हुआ। इस मारधाड़ में एक कादी बेतरह जख्मी हो गया। जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरसाना कलां गांव निवासी नरेश पर चार अन्य बंदियों ने कथित तौर पर हमला कर दिया। यह हमला जेल के ब्लॉक नंबर 2(4) में हुआ। मामूली कहासुनी के बाद चारों ने नरेश पर पतीले से वार कर उसे बेतरह जख्मी कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी। घटना की जानकारी मिलते ही जेल के ब्लॉक इंचार्ज सुग्रीव मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर नरेश को हमलावरों से बचाया। इसके बाद जेल उपाधीक्षक संदीप कुमार ने मौके का निरीक्षण किया और घायल कैदी को खानपुर कलां के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों को उसके शरीर पर कुल सात गंभीर चोटें मिली है।
जेल प्रशासन ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जेल उपाधीक्षक की शिकायत पर सोनीपत सिटी थाना में आरोपी बंदियों के खिलाफ जेल नियमों के उल्लंघन और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। कोर्ट कॉम्प्लेक्स पुलिस चौकी के एएसआई सुनील कुमार ने मीडिया को बताया कि मामले की जांच जारी है।
Also Read : ADG के आवास के गेट से टकराई तेज रफ्तार SUV, फिर क्या हुआ… जानिये
Also Read : CM नीतीश ने बोधगया में राज्य अतिथि गृह का किया उद्घाटन
Also Read : दोस्तों के बुलाने पर घर से निकला था बिपुल, फिर जंगल में मिली उसकी ला’श
Also Read : सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौ’त, दो गंभीर रूप से घायल
Also Read : विशाखापत्तनम के सिंहाचलम मंदिर में दीवार गिरने से 8 श्रद्धालुओं की गयी जान
Also Read : PM मोदी ने तीनों सेनाओं से की बात, कहा- आतंकवाद को कुचलना हमारा राष्ट्रीय संकल्प