प्रिंट रेट से अधिक मूल्य पर बेची जा रही अंग्रेजी शराब, अधिकारी मौन

गुमला : जिले के सरकारी दुकानों में बिकने वाली शराब प्रिंट रेट से अधिक दाम में बेची जा रही है. जिले में कुल 20 शराब की दुकानें हैं. जिसमें प्रतिदिन करीब 13 लाख की शराब बेची जाती है. कुछ दुकानदारों ने नाम नहीं लिखने की शर्त पर बताया कि हमलोगों को कुल बिक्री का 2.5 परसेंट से लेकर 3 परसेंट तक रोजाना देना पड़ता है.

हालांकि मामले में सम्बन्धित विभाग के लोगों का कहना है कि ऐसा कोई निर्देश नहीं है. अगर कोई दुकानदार ऐसा करते पकड़ा गया तो उसपर कार्रवाई की जाएगी. दुकानदार कहते हैं कि ग्राहक अधिक पैसा देना नहीं चाहते हैं, लेकिन क्या करें. हमलोगों की नौकरी है. अधिकारी के आदेश का पालन करना पड़ता है. इस दौरान कई बार ग्राहकों से भिड़ंत भी हो जाती है. लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है.

अधिकारी ने नहीं उठाया फोन

मामले में सम्बन्धित विभाग के सुप्रीटेंडेंट छितिज विजय मिंज से भी बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.

इसे भी पढ़ें: अदाणी फाउंडेशन ने मनाया विश्व वन्य प्राणी सप्ताह, शिक्षकों ने बताया पर्यावरण संरक्षण का महत्व