जिला स्तरीय एथलेटिक्स का उप विकास आयुक्त ने किया उद्घाटन

पलामू : झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में जिला मुख्यालय के स्थानीय पुलिस स्टेडियम में दो दिवसीय जिला स्तरीय एथलेटिक्स का आरंभ किया गया. मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त रवि आनंद ने बैलून उड़ाकर खेल समारोह का उद्घाटन किया. पूरी कार्यक्रम की अध्यक्षता व स्वागत भाषण जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने किया. खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. जबकि शिक्षक परशुराम तिवारी ने संचालन किया. उद्घाटन सत्र में सभी प्रखंडों के एथलीटों ने कस्तूरबा सतबरवा एवं लेस्लीगंज के बैंड पार्टी के साथ मार्च पास्ट किया.

इस मौके पर मुख्य अतिथि डीडीसी ने कहा कि शारीरिक व मानसिक दृढ़ता के लिए खेल जरूरी है. खेल हमें सफलता में नियंत्रित रहने एवं असफलता को हैंडल करने की सीख देता है. खेल से नकारात्मकता नष्ट होती है तथा सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इसलिए यह बेहद जरूरी है कि बच्चों को शुरू से ही खेलों से जोड़ा जाय. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी हरेन्द्र तिवारी, जीतवाहन उरांव, एपीओ जान मुथू, एडीपीओ उदय कुमार सिंह, बीपीओ डॉ मनोज तिवारी, अनु सिंह, रोहित कुमार, ओमकार पाठक, विकास दूबे, शादाब खान, राजीव सिंह, सुनील यादव, आमोद सिन्हा, अतुल अखौरी, नीरज कुमार, संतोष कुमार, मृत्युंजय कुमार, लक्ष्मी कुमारी, रंजना कुमारी, विद्या कुमारी, अजय कुमार रवि, सतीश तिवारी, सब्या कुमारी, साकेत शुक्ला, प्रदीप मेहता,आलोक तिवारी, जयराम कुमार, बच्चन कुमार पंकज व मो.इदरीश सहित अनेक शिक्षाकर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभाई.

डीडीसी रवि आनंद ने अंडर-19 बालिका वर्ग के विजेता प्रथम गांगी भेंगरा, द्वितीय प्रीति कुमार, तृतीय काजल कुमारी तथा बालक वर्ग के विजेता प्रथम अंकित कुमार, द्वितीय गणेश कुमार सिंह व तृतीय चंदन कुमार रवि को मेडल व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया. बता दें कि खेलो झारखंड में इक्कीस प्रखंडों के नौ सौ(900) एथलीट भाग ले रहे हैं. इनमें 100मी.,200मी.,400मी.,800मी.,1500मी,4×400मी, डिस्कस थ्रो,शाटपुट,हाई जम्प,लौंग जम्प जैसे एथलेटिक्स का आयोजन किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: प्रिंट रेट से अधिक मूल्य पर बेची जा रही अंग्रेजी शराब, अधिकारी मौन