टाटा मोटर्स प्रबंधन और वर्कर्स यूनियन के बीच करार, 355 कर्मचारी हुए स्थायी

जमशेदपुर : जमशेदपुर में टाटा मोटर्स कंपनी प्रबंधन और टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के बीच ऐतिहासिक समझौता सोमवार को हुआ. जिसमें पहली बार 355 कर्मचारियों को  स्थायी किया गया है. वहीं 10.1 प्रतिशत बोनस पर भी समझौता हुआ. बता दें कि टाटा मोटर्स कंपनी में यूनियन के द्वारा प्रत्येक बार स्थयीकरण पर ज्यादा जोर दिया जाता है ताकि ज्यादा से ज्यादा बाई सिक्स कर्मियों को स्थायी किया जा सके. इस बार भी यूनियन ने स्थायीकरण पर ही ज्यादा जोर दिया था. विगत वर्षों में 201 कर्मचारी स्थायी हुए थे. वहीं इस बार सर्वाधिक 355 कर्मचारियों को स्थायी किया गया है. इसमें टाटा मोटर्स की पांच नर्स भी शामिल है. इस समझौते के बाद तमाम कर्मचारियों ने यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह एवं महामंत्री आरके सिंह का जोरदार स्वागत किया. साथ ही कंपनी गेट से लेकर यूनियन कार्यालय तक एक रैली भी निकाली गई. इस दौरान आतिशबाज़ी कर अपनी खुशी का इज़हार किया.