International Microorganism Day : विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन, विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

रांचीः International Microorganism Day के अवसर पर रांची विवि, रांची के स्नातकोत्तर बॉयोटेक्नोलॉजी, स्नातकोत्तर वनस्पति विज्ञान विभाग, आईक्युएससी रांची विवि, माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसायटी, इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में चार दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये गये. इस दौरान अलग-अलग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. जिसमें रांची विवि के स्नातकोत्तर बॉयोटेक्नोलोजी, बॉटनी, जूलॉजी एवं पर्यावरण विज्ञान के छात्रों ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रतियोगिता में रंगोली आर्ट प्रतियोगिता, पोस्टर मॉडल प्रतियोगिता, निबंध और स्पीच प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण इत्यादि शामिल थे.

इस कार्यक्रम के समापन समारोह में रांची विवि रांची के कुलपति डॉ अजित कुमार सिन्हा के द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. प्रत्येक प्रतिभागियों को पुरुस्कार स्वरूप 1100 सौ रूपया प्रोतसाहन राशि देने की घोषणा की. कार्यक्रम का संचालन डॉ श्वेता नाग, विवरण प्रस्तुति ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ लाडली रानी एवं डॉ रूपा वर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुनील कुमार झा ने किया.

इस मौके पर विशाल कुमार सिंह को बेस्ट परफॉर्मर पुरस्कार प्रदान किया गया. माइक्रोबायोलोजिस्ट सोसायटी, इंडिया के तरफ से तीन एकडमिक अधीवर एक स्पोर्ट अधीवर एवं माइक्रोबायोलोजी बेस्ट प्रोजेक्ट वर्क अचीवर पुस्कार छात्रों को दि गयी. इस कार्यक्रम में सह निदेशक वोकेशनल स्टडी, डॉ स्मृति सिंह, डीन साइंस सह एचओडी बॉटनी डॉ कुनुल कांदिर, एचओडी जूलॉजी डॉ बन्दना कुमारी, स्नातकोत्तर वनस्पति विज्ञान, जूलॉजी, बॉयोटेकनोलोजी विभाग के सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं शामिल हुए.