स्व. कमल किशोर भगत के सपनों को साकार करें कार्यकर्ता : नीरू शांति भगत

लोहरदगा : आजसू पार्टी प्रधान कार्यालय रांची में हुए तीन दिवसीय महाधिवेशन की सफलता को लेकर बैठक रखी गई. अध्यक्षता लोहरदगा विधानसभा प्रभारी नीरू शांति भगत ने की. उन्होंने कहा कि जो भी लोहरदगा विधानसभा के पदाधिकारी अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराए हैं, वो जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करा लें. दुर्गा पूजा के बाद प्रत्येक गांव में चूल्हा प्रमुख एवं ग्राम प्रभारी नियुक्ति को लेकर बैठक होगी. सदस्यता अभियान चलाकर नए सदस्यों को जोड़ा जाएगा. सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में मजबूती से कार्य करने को लेकर कमर कस लें. उन्होंने कहा कि पार्टी के नीति-सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाना पार्टी की पहली प्राथमिकता होगी.

इसे भी पढ़ें : करंट की चपेट में आकर मजदूर की मौत, मुजफ्फरपुर का रहने वाला था युवक

संगठन को मजबूत बनाने में जुट जाएं कार्यकर्ता

केंद्रीय सचिव सूरज अग्रवाल ने कहा कि 2009  के विधानसभा चुनाव में पार्टी के जितने भी हमारे पुराने साथी थे, वे अपना तन-मन लगाकर पार्टी को विजय दिलाने में भूमिका निभाए थे. उन सभी पुराने साथियों को ससम्मान पार्टी में फिर से कार्य करने को लेकर प्रेरित किया जाएगा. जो भी आपसी मतभेद है उसे हम सभी दूर करते हुए स्व. कमलकिशोर भगत के सपनों को साकार करने में जुट जाएं.

इसे भी पढ़ें : कला उत्सव में छात्र-छात्राओं की दिखी प्रतिभा, नृत्य व मृर्ति कला से जीता दिल

आजसू पार्टी जो कहती है, वो करती है

केंद्रीय सचिव लाल गुडडूनाथ शाहदेव ने कहा कि आजसू पार्टी जो कहती है वो करती है. स्वर्गीय कमल किशोर भगत ने जो लोहरदगा के विकास का खाका तैयार किया था, उसे हम सभी मिलकर पूरा करेंगे. नीरू शांति भगत को लोहरदगा विधानसभा से विजय दिलाकर स्वर्गीय कमल किशोर भगत के अधूरे कार्यों को पूरा करेगी. बैठक में मुख्य रूप से अंजू देवी, अरविंद यादव, मुन्ना अग्रवाल, विश्वनाथ उरांव, कलीम खान, सलीम पांडू, परमेश्वर महतो, साजिद कलाल, देवी पहान, बुद्धेश्वर उरांव, आयुष कुमार महतो, कौशिक राज मेहता, आकाश मेहता, सोनू राजकुमार, सुरजी भगताईन, सुचित्रा उरांव, रामवती उरांव सहित दर्जनों पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : पेट्रोल पंप पर फायरिंग मामले में दो गिरफ्तार, उगले कई राज