Patna : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आने से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने एग्जिट पोल्स को खारिज करते हुए कहा कि ये सब पीएमओ से सेट हैं और काउंटिंग के दिन अधिकारियों पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने की कोशिश है। तेजस्वी ने कहा कि सैम्पल सर्वे का मानक भी स्पष्ट नहीं है।
तेजस्वी यादव ने दावा किया कि इस बार बदलाव होने जा रहा है। उन्होंने कहा, “14 नवंबर को परिणाम आएंगे और 18 नवंबर को शपथ ग्रहण होगी। भाजपा और एनडीए के लोग बौखलाहट में हैं।”
उन्होंने बताया कि 2020 की तुलना में इस बार 72 लाख अधिक लोग मतदान में शामिल हुए। हर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 30 हजार से अधिक लोगों ने मतदान किया। तेजस्वी ने कहा, “यह वोट सरकार बचाने के लिए नहीं, बल्कि सरकार बदलने के लिए दिया गया है।”

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि पिछली बार मतगणना को धीमा किया गया और बेईमानी हुई। इस बार महागठबंधन की भारी जीत होगी। उन्होंने कहा, “हमारे लोग वोट चोरी रोकेंगे और काउंटिंग में बेईमानी नहीं होने देंगे। बिहार में नौकरी वाली सरकार बनेगी और कलम राज स्थापित होगा।”
अपने सरकारी आवास पोलो रोड में पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी ने कहा, “हमें बहुत ही सकारात्मक सूचना मिली है। 1995 से भी बेहतर फीडबैक मिला है। इस बार भारी मतदान हुआ और लोग सरकार के खिलाफ वोट कर रहे हैं। बदलाव अवश्य होगा।”
Also Read : बिरसानगर के लोगों को जल्द मिलेगा स्वच्छ पानी, विधायक पूर्णिमा साहू ने किया निरीक्षण

