
Patna : बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की “बिहार अधिकार यात्रा” के दौरान एक विवाद सामने आया है। वैशाली जिले के महुआ में आयोजित जनसभा में उस वक्त बवाल मच गया, जब भीड़ में से किसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां को लेकर अपशब्द कहे।
इस कथित घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है, लेकिन बीजेपी ने इसे लेकर आरजेडी पर सीधा हमला बोला है।
भाजपा नेताओं का कहना है कि यह सिर्फ एक व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं है, बल्कि “राजनीतिक संस्कृति का पतन” है। उन्होंने आरोप लगाया कि आरजेडी हमेशा से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नफरत फैलाती रही है और अब उनके परिवार को भी निशाना बनाया जा रहा है।
इसी मामले पर केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि राजद की सभाओं में इस तरह की ओछी हरकतें आम हो गई हैं। चिराग ने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव की मौजूदगी में बार-बार अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल होता है, लेकिन वे चुप रहते हैं।
चिराग पासवान ने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी उनके और उनकी मां के खिलाफ ऐसे ही अपशब्द बोले गए थे। उन्होंने आरजेडी पर महिलाओं के प्रति अपमानजनक रवैया अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि जनता अब इस व्यवहार का जवाब देगी।
बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव पातेपुर की सभा के बाद महुआ पहुंचे थे, जहां गांधी मैदान में भारी भीड़ जुटी थी। भाषण के दौरान ही भीड़ से गाली-गलौज की आवाजें आईं, जिससे माहौल गरम हो गया। बीजेपी ने इस वीडियो को लेकर आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी की सोच और नेतृत्व की असलियत को दिखाता है।
Also Read : GST काउंसिल की बैठक में बड़े बदलाव : टैक्स स्लैब 5% और 18% में सिमटे, जरूरी चीजें होंगी सस्ती