New Delhi : दिल्ली की CM रेखा गुप्ता पर उनके सरकारी आवास पर साप्ताहिक जनसुनवाई के दौरान एक युवक ने हमला कर दिया। आरोपी, राजेश भाई खिमजी भाई सकरिया (41), गुजरात के राजकोट का निवासी है, जिसे दिल्ली पुलिस ने आधी रात को कोर्ट में पेश कर पांच दिन की रिमांड पर लिया।
Accused Rajesh Khimji has been sent to a five-day police remand for attacking Delhi CM Rekha Gupta during ‘Jan Sunvai’ in Delhi yesterday: Delhi Police https://t.co/fRrkWLAX4Q
— ANI (@ANI) August 21, 2025
हमले का विवरण
बुधवार सुबह करीब 8:20 बजे, जनसुनवाई के दौरान राजेश ने फरियादी बनकर CM को कुछ कागजात सौंपे। इसके बाद उसने अचानक चिल्लाना और गाली-गलौज शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसने CM का हाथ और बाल पकड़कर धक्का-मुक्की की, जिससे उनका सिर टेबल के कोने से टकरा गया और उन्हें चोट आई। कुछ लोगों ने दावा किया कि आरोपी ने CM को थप्पड़ भी मारा, हालांकि दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस दावे का खंडन किया।
तत्काल कार्रवाई
मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़कर उसकी पिटाई की। सुरक्षा में चूक की खबर से दिल्ली पुलिस में हड़कंप मच गया। संयुक्त पुलिस आयुक्त मधुर वर्मा और पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया तुरंत CM आवास पहुंचे। CM को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज हुआ। आरोपी को सिविल लाइंस थाने लाया गया और बाद में भीड़ बढ़ने के कारण उसे अज्ञात स्थान पर शिफ्ट कर पूछताछ की जा रही है।
ह्त्या के प्रयास का मामला दर्ज
पुलिस ने राजेश के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। जांच में पता चला कि उसने पिछले 24 घंटे से CM आवास और उनके शालीमार बाग स्थित निजी आवास की रेकी की थी। पुलिस ने उसके पास से मोबाइल फोन, आधार कार्ड और अन्य कागजात बरामद किए हैं। यह जांच की जा रही है कि कहीं यह हमला किसी सियासी साजिश का हिस्सा तो नहीं।
आरोपी की पृष्ठभूमि
राजेश की मां भानुबेन ने दावा किया कि उनका बेटा डॉग लवर है और सुप्रीम कोर्ट के कुत्तों से संबंधित फैसले से हताश था। उन्होंने यह भी कहा कि राजेश गुस्सैल है और उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में है कि राजेश के साथ दिल्ली में और कौन-कौन आया था।
सुरक्षा बढ़ाई गई
इस घटना के बाद CM आवास की सुरक्षा को और सख्त कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस और खुफिया एजेंसियां मामले की गहन जांच कर रही हैं। गुजरात पुलिस ने भी राजेश के राजकोट स्थित घर पर छानबीन शुरू कर दी है।
Also Read : चोरी के आरोप में 2 युवक की कर दी पिटाई, पुलिस जांच में जुटी…