Patna : राजधानी पटना से इस वक्त एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. पटना यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले बीएन कॉलेज के छात्रावास में जोरदार बमबारी हुई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. इस घटना में एक छात्र बेतरह जख्मी हो गया है. जिसे इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) में भर्ती कराया गया है.
आपसी विवाद ने लिया हिंसक रूप
मिली जानकारी के अनुसार छात्रावास में पहले आपसी विवाद हुआ था, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया. इस दौरान सैकड़ों छात्र छात्रावास में घुस आए और बमबारी शुरू कर दी. घटनास्थल से मिली तस्वीरों में खून के निशान और तबाही का मंजर साफ देखा जा सकता है.
गंभीर रूप से घायल छात्र की पहचान
सूत्रों के अनुसार जक्मी छात्र की पहचान अर्थशास्त्र विभाग के छात्र हर्ष के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि परीक्षा के दौरान छात्रावास के कुछ छात्रों ने उसे जबरन उठाया और बाद में बमबारी की घटना हुई. हर्ष के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं और उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है.
इलाके में तनाव, सड़क जाम
घटना के बाद बीएन कॉलेज के छात्रों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया है. जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कॉलेज परिसर और आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल बना हुआ है.
पुलिस कर रही जांच, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने छात्रावास परिसर के CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है.
Also Read : आदमपुर एयरबेस पहुंचकर PM मोदी ने पाकिस्तान के दावे की निकाली हवा