बोकारो : सड़क सुरक्षा माह के तहत मंगलवार को रन फॉर रोड सेफ्टी का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत बोकारो परिसदन से राम मंदिर चौक होते हुए पत्थरकट्टा चौक पहुंच समाप्त हुई. रन फॉर रोड सेफ्टी में विधायक बोकारो बिरंची नारायण, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक, अपर नगर आयुक्त सौरव कुमार भुवनिया, डीटीओ वंदना शेजवलकर समेत जिला स्तरीय प्रशासनिक पदाधिकारी, आम जन आदि शामिल हुए.
उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के प्रति आमजनों को जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज रन फॉर रोड सेफ्टी का आयोजन किया गया है. कई बार दुर्घटनाएं होने पर स्थितियां नियंत्रण में नहीं रहती हैं, ऐसे में सड़क पर वाहन चलाने, सड़क पर चलने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति लोगों को अवगत कराया जा रहा है. वहीं, दो पहिया वाहन चालक वाहन चलाते समय हेलमेट का व चार पहिया वाहन चालक वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का जरूर इस्तेमाल करें एवं यातायात नियमों का अनुपालन करें, इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति आमजनों को जागरूक करने के लिए रन फॉर रोड सेफ्टी का आयोजन किया गया है. इसके पीछे का उद्देश्य सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को परिवहन नियमों के प्रति जागरूक करते हुए उसका अनुपालन करवाना है, जिससे वाहन चालकों एवं राहगीरों के लिए सड़क पर चलना सुरक्षित हो.
जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) वंदना शेजवलकर ने कहा कि पूरे देश में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 15 जनवरी से 14 फरवरी तक मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में जिले में भी सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर आम जनों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है . उन्होंने आमजनों, वाहन चालकों से यातायात नियमों का अनुपालन करने का अपील किया.
इस अवसर पर बोकारो परिसदन परिसर से एलईडी जागरूकता रथ को विधायक बोकारो, उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. यह रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों का भ्रमण कर लोगों को यातायात नियमों के प्रति ऑडियो-विजुअल माध्यम से जागरूक करेगी.
रन फॉर रोड सेफ्टी में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती, ट्रैफिक डीएसपी पूनम मिंज, सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार, बीडीओ मिथिलेश कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी पंकज दुबे,रोड सेफ्टी टीम,परिवहन विभाग के कर्मी, एनसीसी, नेहरू युवा केंद्र के सदस्य, बोकारो ओलंपिक संघ के सदस्यगण आदि शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें: गिरिडीह में अर्ली इंटरवेंशन सेंटर तैयार, बच्चों में जन्मजात बीमारियों का लगाया जाएगा पता