मास्क का उपयोग करें तथा नियमों का सख्ती से पालन करें : हेमन्त

Joharlive Team

रांची। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने उपायुक्त धनबाद को भूली निवासी कोरोना संक्रमित महिला और उनके दो बच्चों को मदद करने का निदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति रोकने हेतु भी कदम उठायें।मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना की इस लड़ाई को हमें मिलकर लड़ना है। कृपया मास्क का उपयोग करें तथा नियमों का सख्ती से पालन करें।

कोरोना संक्रमित परिवार को नहीं मिली जगह

मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि धनबाद स्थित भूलि निवासी एक महिला एवं उसके दो बच्चे कोरोना संक्रमित पाये गए। जब उक्त परिवार पीएमसीएच कोविड केअर सेंटर के बरामदे पर बैठकर रात बिताया।
https://twitter.com/HemantSorenJMM/status/1291659244337393665?s=08

मुख्यमंत्री ने उपायुक्त बोकारो को गोमिया प्रखंड के महुवाटांड स्थित गागपुर निवासी चुन्नूलाल सोरेन को जरूरी सरकारी योजनाओं से जोड़कर हर संभव मदद पहुँचाते हुए सूचित करने का निदेश दिया है।

लकवा से ग्रसित हैं आंदोलनकारी…

मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि बोकारो जिला के महुवाटांड थाना क्षेत्र स्थित गागपुर निवासी झारखण्ड आंदोलनकारी 70 वर्षीय चुन्नूलाल सोरेन लकवा से ग्रसित हैं। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण अपना इलाज नहीं करा पा रहे हैं।
https://twitter.com/HemantSorenJMM/status/1291647109897232384?s=19