ईरान समर्थित समूहों से जुड़े ठिकानों पर अमेरिका का एयर स्ट्राइक, रक्षा सचिव ने कहा-मिलिशिया के हमले का दिया जवाब

नई दिल्ली : ईरान समर्थित समूहों से (हिजबुल्लाह और उससे संबंधित गुट) जुड़े ठिकानों पर तीन ठिकानों पर अमेरिकी सेना ने हमला किया है. अमेरिका के सेक्रेटरी ऑफ डिफेंस यानी रक्षा सचिव ने इस हमले की पुष्टि की है. कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन के निर्देश पर अमेरिका के खतरनाक लड़ाकू विमानों ने कताइब हिजबुल्लाह और उसके संबंधित गुटों के तीन अहम ठिकानों पर हमला किया. ये हमले इराक और सीरिया में अमेरिकी कर्मियों के खिलाफ ईरानी-प्रायोजित मिलिशिया द्वारा किए गए हमलों के जवाब में किए गए हैं. साथ ही इन हमलों को जरूरी भी बताया.

जरूरी कार्रवाई करने में नहीं करेंगे संकोच

अमेरिकी रक्षा सचिव ने कहा, ‘मैं यह स्पष्टना करना चाहता हूं कि राष्ट्रपति बाइडन और मैं अमेरिका, उनके सैनिकों और उनके हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेंगे. हमारे लिए इससे बड़ी कोई प्राथमिकता नहीं है. हालांकि, हम क्षेत्र में संघर्ष को बढ़ाना नहीं चाहते हैं. हम अपने लोगों और अपनी सुविधाओं की सुरक्षा के लिए और जरूरी कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध और पूरी तरह से तैयार हैं.’

इसे भी पढ़ें: लातेहार के महुआडांड में अपराधियों ने मचाया तांडव, मिस्त्री व कर्मियों के साथ की मारपीट, मिक्सर मशीन को किया आग के हवाले