Patna : पटना में आज यानी सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब महिला सड़क पार कर रही थी. तभी तेज रफ्तार CNG बस ने उन्हें कुचल दिया. महिला की मौके पर ही मौत हो गई. मृतका की शिनाख्त गाड़ीखाना निवासी अरुण पासवान की बीवी कलावती देवी (45 वर्षीय) के तौर पर की गई है. घटना दानापुर के खगौल थाना क्षेत्र स्थित गाड़ीखाना की है.
मिली जानकारी के अनुसार कलावती दाई का काम करती थी और रोज़ की तरह आज भी काम से लौट रही थीं. तभी दानापुर की ओर से आ रही एक बेलगाम इलेक्ट्रिक बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. गुस्साए स्थानीय लोगों ने बस में तोड़फोड़ की और सड़क पर आगजनी कर जाम लगा दिया. जाम के कारण दानापुर स्टेशन मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया. लोगों ने मृतका के परिजन को उचित मुआवजा देने की मांग की.
सूचना मिलते ही खगौल थानेदार कुमार रौशन दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने की कोशिश की. चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने परिजनों और स्थानीय लोगों को समझाकर सड़क से जाम हटवाया. बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित रहे और हादसे के बाद अपने-अपने गंतव्यों के लिए रवाना हो गए. पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. जाम हटने के बाद दानापुर-खगौल मुख्य मार्ग पर यातायात सामान्य रूप से बहाल हो गया.
Also Read : गलत हलफनामे देना और जनता से तथ्यों को छुपाना – क्या यही है कांग्रेस का “जनप्रतिनिधित्व” : बाबूलाल